एंड्रॉयड टीवी के गूगल असिस्टेंट में जुड़ी मातृभाषा, तो इस हफ्ते सुर्खियों में रहा स्पीकर वाला चार्जर और रेडियो पावरबैंक

 भारत समेत ग्लोबल मार्केट में इस हफ्ते कई दिलचस्प प्रोडक्ट सुर्खियों में रहे। टोरटो ने भारतीय बाजार में अपना इन-बिस्ट ब्लूटूथ स्पीकर वाला वॉल चार्जर लॉन्च किया तो श्याओमी ने ग्लोबल मार्केट में अपना एफएम रेडियो वाला पावरबैंक लॉन्च किया। इसके अलावा श्याओमी ने भारतीय बाजार में अपना नया 4X 55-इंच 2020 एडिशन लॉन्च किया, इसमें एंड्रॉयड बेस्ड पैचवॉल 2.0 इंटरफेस मिलता है, जो अमेजन प्राइम, हॉटस्टार और नेटफ्लिक्स जैसे ओवर-द-टॉप प्लेटफार्म सपोर्ट करता है। इसकी कीमत 34999 रुपए है। जानिए, इस हफ्ते कौनसे प्रोडक्ट सुर्खियों में रहे.....


आंखो की केयर करने वाला स्मार्ट एलईडी डेस्क लैंप 1S बाजार में आया




  1. एमआई टीवी 4X 55 इंच 2020 एडिशन




    1. श्याओमी ने गुरुवार को भारतीय बाजार में 2020 एडिशन एमआई टीवी 4X 55 इंच लॉन्च की। यह एमआई टीवी 4X रेंज का लेटेस्ट प्रोडक्ट है। इसमें 55 इंच 4के एचडीआर डिस्प्ले और विविड पिक्चर इंजन मिलेगा। टीवी डोल्बी ऑडियो और डीटीएस-एचडी से लैस है जो यूजर के टीवी देखने के अनुभव को और बेहतर बनाता है। इसमें एंड्रॉयड बेस्ड पैचवॉल 2.0 इंटरफेस मिलता है, जो अमेजन प्राइम, हॉटस्टार और नेटफ्लिक्स जैसे ओवर-द-टॉप प्लेटफार्म सपोर्ट करता है। नई टीवी में गूगल असिस्टेंट फीचर से लैस है साथ ही यूट्यूब, क्रोमकास्ट और गूगल प्ले स्टोर भी सपोर्ट करता है। इसकि खासियत यह है कि इसमें प्री-लोडेड डेटा सेवर फीचर भी मिलता है।


       


      Mi टीवी 4X 55-इंच 2020 एडिशन: भारत में कीमत और ऑफर



      • भारत में एमआई टीवी 4X 55-इंच 2020 एडिशन की कीमत 34,999 रुपए है। इसे अमेजन, एमआई डॉट कॉम और एमआई होम स्टोर से खरीदा जा सकेगा। सेल 2 दिसंबर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।

      • 31जनवरी 2020 से पहले इस टीवी को खरीदने वाले ग्राहकों को 1800 रुपए में चार महीने की सब्सक्रिप्शन वाला एयरटेल डीटीएच कनेक्शन ले सकेंगे।


       




    2. Mi स्मार्ट एलईडी डेस्क लैंप 1S लॉन्च




    3. श्याओमी ने भारतीय बाजार में अपने नए होम प्रोडेक्ट एमआई स्मार्टए एलईडी डेस्क लैंप 1एस को लॉन्च कर दिया है। भारत में इसकी कीमत 1,999 रुपए है। फिलहाल यह कंपनी के क्राउडफंडिंग प्लेटफार्म पर अवेलेबल है। यह लैंप ब्राइटनेस कंट्रोल, कलर टेंपरेचर कंट्रोल समेत कई स्मार्ट फीचर्स से लैस है। इसे ऐप से कंट्रोल किया जा सकता है, साथ ही इसमें अमेजन एलेक्सा, गूगल असिस्टेंट और एपल होम किट का क्रॉस फंक्शनल सपोर्ट मिलता है। लैंप फोल्डेबल और पोर्टेबल है, यानी इसे आसानी से कही भी ले जाया सकता है। इसमें रीडिंग मोड, पीसी मोड, फोकस मोड और चाइल्ड मोड मिलते हैं।


       


      Mi स्मार्ट एलईडी डिस्क लैंप 1S: 3 दिसंबर तक ले सकेंगे क्राउडफंडिंग में हिस्सा



      • एमआई स्मार्ट एलईडी डेस्क लैंप 1S की कीमत 1,999 रुपए है। यह श्याओमी के क्राउडफंडिंग प्लेटफार्म पर, जिसे लगातार लोगों का सपोर्ट मिल रहा है।

      • कंपनी इसकी मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने से पहले 1000 यूनिट सपोर्ट के लक्ष्य पूरा करना चाहती है।

      • 3 दिसंबर से इसकी क्राउडफंडिंग एक्टिविटी बंद हो जाएगी। यह सिर्फ सिंगल व्हाइट कलर में अवेलेबल है।