सारा और अनन्या समेत 5 अभिनेत्रियों सीखें कॉलेज में अलग दिखने के टिप्स

कॉलेज के कैंपस में अपना इंप्रेशन जमाने के लिए कपड़ों का सही सिलेक्शन जरूरी है। कैजुअल से लेकर फॉर्मल लुक के लिए फैशनेबल कपड़ों के ये पांच आइडियाज बॉलीवुड के इन सितारों से लें। 


इस तरह की ड्रेस में व्हाइट को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। व्हाइट कुर्ते के साथ लहंगे का कॉम्बिनेशन जितना अच्छा लगता है, उतना ही पसंद पलाजो या गरारे को भी किया जाता है। बोल्ड और स्मार्ट लुक के लिए कुर्ते को जींस के साथ भी पहन सकती हैं। इस पर पतली बेल्ट लगाकर इसे और भी इंप्रेसिव बनाया जा सकता है। साथ ही सिंपल ऐसेसरीज आपको अट्रैक्टिव लुक देने में मदद करेगी। व्हाइट टीशर्ट के साथ राउंडेड रैप स्कर्ट स्टाइलिश लुक के लिए बेस्ट है। इस तरह के स्कर्ट सिंपल या ब्राइट कलर के राउंड नेक लेयर्ड टी-शर्ट के साथ भी अच्छे लगते हैं। अगर आप सिंपल और स्टाइल का मिक्सचर चाहते हैं तो ये ड्रेस आपके लिए परफेक्ट है। आप चाहें तो व्हाइट जींस के साथ प्रिंटेड टॉप पहनकर भी कॉलेज कैंपस में यूनिक लुक पा सकती हैं।


जींस के साथ शर्ट का क्रेज जितना कॉलेज बॉयज के बीच होता है, उतना ही गर्ल्स के बीच भी हमेशा रहता है। कॉलेज के लिए यह बहुत आरामदायक आउटफिट है। अनन्या की तरह ब्लू जींस को बटन डाउन शर्ट या क्रॉप टॉप के साथ पहन सकती हैं।


व्हाइट पर ब्लैक डॉट वाली आलिया की फ्रॉक हर मौसम में अच्छी लगती है। विंटर में इसे जैकेट के साथ पहना जा सकता है। लैस वाली यह ड्रेस आपके कॉलेज लुक को ग्लैमरस बनाने में मदद करती है। गर्ल्स की ऑल टाइम फेवरेट यह ड्रेस हाई हील के साथ पहनने पर अच्छी लगती है। विंटर में इसके साथ डेनिम के जैकेट या लॉन्ग कोट पहनना भी गर्ल्स को खूब भाता है। हाथों को ब्रेसलेट या घड़ी से सजाएं।