मलिंगा का संन्यास से यू-टर्न, इशारों में टी-20 वर्ल्ड कप के बाद भी खेलने की इच्छा जताई

श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के कप्तान लसिथ मलिंगा ने टी-20 विश्व कप के बाद संन्यास लेने के अपने फैसले से यू-टर्न ले लिया है। उनका कहना है कि वे कम से कम अगले दो और सालों तक क्रिकेट खेल सकते हैं। इससे पहले मार्च में उन्होंने कहा था कि वे अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद रिटायरमेंट ले लेंगे। उन्होंने कहा, श्रीलंकाई टीम में सबकुछ ठीक होने में दो-तीन साल लग सकते हैं। मलिंगा अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में 100 से ज्यादा विकेट लेने वाले अकेले गेंदबाज हैं।


एक प्रमुख क्रिकेट वेबसाइट से बातचीत के दौरान मलिंगा ने कहा, 'श्रीलंकाई बोर्ड ने मुझे विश्व कप तक के लिए नेतृत्व करने के बारे में कहा था, लेकिन आगे को लेकर आप ज्यादा कुछ नहीं कह सकते। टी-20 में चार ओवर करने होते हैं और अपनी क्षमता को देखते हुए मुझे लगता है कि एक गेंदबाज के रूप में मैं टी-20 खेलना जारी रख सकता हूं। चूंकि मैंने दुनियाभर में काफी ज्यादा टी-20 मैच खेले हैं तो मुझे लगता है कि बतौर कप्तान मैं अगले दो और सालों के लिए खेल सकता हूं।'


श्रीलंका के पास कुशल गेंदबाजों की कमी


आगे उन्होंने कहा, 'श्रीलंका कुशल गेंदबाजों की कमी से जूझ रहा है, उनके पास निरंतरता की कमी है। हम एक साल या डेढ़ साल में सबकुछ ठीक नहीं कर सकते। इसके लिए हमें धैर्य रखने की जरूरत है, क्योंकि इसमें दो या तीन साल भी लग सकते हैं।'


सिखाने के लिए मेरा टीम में होना जरूरी


अपनी कप्तानी के बारे में अनिश्चितता जताते हुए उन्होंने कहा, 'किसी भी काम के लिए निरंतरता बेहद जरूरी है। मुझे लगता है कि जो कोई भी अगला चयन कर रहा है, उसे ये बात समझना होगी कि लोगों को सिखाने के लिए वहां रहना जरूरी है, अगर आप बेंच पर हैं तो कोई नहीं सीख सकता।' उन्होंने कहा, 'अगर मुझे भरोसा है कि मैं युवाओं को कुछ दे सकता हूं तो मेरा वहां होना जरूरी है। मैं बोल भी सकता हूं, लेकिन वहां रहकर मैं उन्हें दिखा सकता हूं कि यही वो तरीका है, जिससे आप करेंगे। लेकिन अगर मैं नहीं खेलता हूं तो मैं ऐसा नहीं कर सकता।'


दोबारा कप्तान बनने के बाद मलिंगा के नेतृत्व में खेले आखिरी 10 टी-20 मैचों में से श्रीलंका को 1 मैच में जीत और 8 में हार का सामना करना पड़ा। वहीं एक मैच टाई रहा।


मलिंगा का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर


मलिंगा ने 30 टेस्ट मैचों में 101 विकेट, 226 वनडे मैचों में 338 विकेट और 79 टी-20 मैचों में 106 विकेट लिए हैं। वे तीनों फॉर्मेट में 100 से ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के एकमात्र गेंदबाज भी हैं।