एंब्रॉयडरी जैकेट से लेकर धोती पैंट शादी में देगी आपको डिफरेंट लुक

शादी का मौसम आते ही दूल्हों के लिए कई डिजाइनर वियर मार्केट में मिलने लगते हैं। आजकल मेहंदी से लेकर संगीत में कढ़ाईदार जैकेट की डिमांड खूब है। इसके डार्क व लाइट सभी शेड्स पसंद किए जा रहे हैं।


अगर आप क्लासी लुक पाना चाहते हैं तो मैरून जैसे डार्क कलर कुर्ते के साथ कढ़ाई वाली नेहरू जैकेट पहनें। पारंपरिक भारतीय कढ़ाई से सजेलंबे जैकेट को भी आप घेरदार कुर्ते के साथ पहनकर अपने स्टाइल को बढ़ा सकते हैं। आप चाहें तो दुल्हन की ड्रेस के कलर से मिक्स एंड मैच करता हुआ ड्रेस खूबसूरत जैकेट के साथ पहनें।


इस तरह की ड्रेस का एक दूसरा लुक प्लेन शेरवानी या कुर्ते के साथ रंग-बिरंगे धागों से सजी जैकेट और धोती हो सकता है। इसे हैवी लुक देने के लिए आप लॉन्ग जैकेट के साथ भी पहन सकती हैं। इस ड्रेस के साथ ऐसेसरीज को सिंपल और कम ही रखें। अगर आप इंडो वेस्टर्न लुक पसंद करते हैं तो लॉन्ग जैकेट से अपने लुक को कंप्लीट करें। आजकल फ्लेयर्डकुर्तों के साथ भी एंब्रॉयडरी युक्त जैकेट खूब पसंद किए जाते हैं।


गोल्डन धोती पैंट विद कुर्ता पारम्परिक परिधानों की श्रेणी में एक मनपसंद नाम है। इस ड्रेस के साथ ब्रोकेड वाली रेड जैकेट आपको एथनिक लुक देने के लिए पर्याप्त है। इस जैकेट की नेकलाइन को लाइट एंब्रॉयडरी से खूबसूरत बनाया गया है। यदि आप अपने फैशन स्टाइल के साथ प्रयोग करना पसंद करते हैं तो लॉन्ग के अलावा शॉर्ट कुर्ते के साथ भी एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं। साथ ही स्टोल कैरी कर लुक बढ़ाएं।


हल्दी की रस्म के दौरान मैटेलिक जैकेट को प्लेन कुर्ते के साथ पहनें। जैकेट का यह रंग शादी के बाद होने वाली पार्टियों के लिए भी परफेक्ट है। इस तरह के फंक्शन में पजामे के अलावा धोती पहनकर भी आप छा सकते हैं। जैकेट पर की गई हल्की एंब्रॉयडरी भी खूब पसंद की जाती है।